Sonu sood biography in hindi
Sonu sood biography in hindi
Biography!
सोनू सूद भारत के एक मशहूर मॉडल और अभिनेता हैं, जो हिन्दी, तेलुगू कन्नड़ और तमिल फ़िल्मों में जबरदस्त अभिनय के लिए जाने जाते हैं, साथ में इनके बारे में कहा जाता है कि यह गरीबों की बहुत हेल्प करते हैं। यह मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के प्रतियोगी भी रह चुकें हैं साथ में अपोलो टायर्स, एयरटेल आदि कंपनियों के विज्ञापनों में भी काम कर चुकें हैं, साथ में अभी कई कंपनियों के ऐड करते हैं।
Sonu Sood Biography in Hindi (जीवन परिचय)
सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973, मोगा, पंजाब में हुआ था। इनके पिता एक एंटरप्रेन्योर तो वहीं उनकी मां अध्यापिका थीं। इनकी फॅमिली का बैकग्राउंड फ़िल्मी दुनिया से नहीं रहा है मगर उसके वावजूद सोनू ने फिल्मों की दुनिया में काफी नाम कमाया है, बताया जाता है कि इनकी दो बहनें भी हैं।
वास्तविक नाम – सोनू सूद
अन्य नाम – सोनू भाई
जन्म – जन्म 30 जुलाई 1973
जन्म अस्थान – मोगा, पंजाब
प्रोफेशन – मॉडल और अभिनेता
सक्रिय वर्ष – 1999 से वर्तमान तक
पत्नी – सोनाली
फाउंडेशन का नाम – सूद चैरिटी फाउंडेशन
COVID-19 महामारी