Success story of dhirubhai ambani in hindi



[MEMRES-5]!

पकौड़े बेचने वाले ने बनाई देश की सबसे बड़ी कंपनी, धीरूभाई अंबानी ने कैसे किया यह कमाल

नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के फाउंडर धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) की आज पुण्यतिथि है। उनका निधन 6 जुलाई को हुआ था। गुजरात के चोरवाड़ में जन्मे धीरूभाई अंबानी ने जब बिजनस की दुनिया में कदम रखा तो न उनके पास न तो पुश्तैनी संपत्ति थी और न ही बैंक बैलेंस। लेकिन लाइसेंस राज के दौर में अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर ऐसा मुकाम हासिल किया जिसकी मिसाल कम ही देखने को मिलती है। महज तीन कुर्सी वाले दफ्तर से उन्होंने देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस की नींव रखी। भले ही उनके पास पैसा न हो, लेकिन उनके भीतर कारोबार की समझ थी। वो मिट्टी से भी पैसा कमाने का गुर जानते थे। आज रिलायंस का कारोबारी साम्राज्य पेट्रोकेमिकल से लेकर टेलिकॉम, रिटेल, ग्रीन एनर्जी और कई दूसरे सेक्टर्स में फैला है। एक नजर धीरूभाई अंबानी के सफर परधीरूभाई का जन्म 28 दिसंबर को हुआ था। वह गुजरात के एक छोटे से गांव चोरवाड में स्कूल टीचर हीराचंद गोवरधनदास अंबानी के तीसरे बेटे थे। धीरूभाई का पर